इंग्लैंड से पहुंचे आदिवासी परिवार धुनि सोरेन ने पूज्य स्थल दिसोम मरांग बूरु थान का दर्शन और स्कूल का किया भ्रमण।

Dumka:इंग्लैंड सपरिवार आदिवासियों का पूज्य स्थल दिसोम मरांग बूरु थान,हिजला का दर्शन करने के बाद राजकीयकृत मध्य विधालय हिजला,दुमका सदर का भ्रमण किया । छात्र-छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति व परंपरा से सभी का स्वागत किया।इस अवसर में छात्राओं ने संताली गीत भी गाया।श्री सोरेन ने छात्र छात्राओं से विधालय में होने वाली पढ़न पाठान,खेलकूद और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा किये और बच्चों से भी जानकारी लिए।सोरेन ने शिक्षा के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को बताए और बीच मे पढ़ाई नही छोड़ने को कहे।इस अवसर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवानंद सोरेन,सहायक शिक्षक जीवानन्द यादव और डॉ सोरेन के पुत्री शिल्पी सोरेन,पुत्र राकेश सोरेन,राजू सोरेन और चार पोती के साथ साथ छात्र छात्राए सुचिता बास्की(बाल सांसद,प्रधानमंत्री),अनुराग हांसदा(बाल सांसद शिक्षा मंत्री),अनु हांसदा, आरती सोरेन,ज्योति टुडू,साजन कुमार,लक्ष्मी कुमारी,अनसुरज किस्कू आदि उपस्थित थे।