साहेबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समिति नार्को-को-ऑर्डिनेशन सेंट्रर की समीक्षा बैठक

नार्को-को-ऑर्डिनेशन सेंट्रर की ज़िला स्तरीय समिति की बैठक हुई
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समिति नार्को-को-ऑर्डिनेशन सेंट्रर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान ड्रग डी एडिक्शन सेंट्रर बनाने पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान अफीम,गांजे की खेती से संबंधित चर्चा करते हुए विशेष शाखा उपाधीक्षक को निर्देशित किया की इस पर निगरानी रखें कि कहीं अवैध गांजे आदि के खेती की सूचना मिले तो तत्काल इस पर कार्रवाई करें।ज़िले में कोडीन युक्त कफ सीरप अवैध सप्लाई की समीक्षा करते हुए सभी स्टेशन मास्टर को मादक पदार्थ, अवैध अफीम,गांजे,कोडिंग युक्त सिरप,नशीली दवाओं का आरपीएफ के माध्यम से जांच करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।इस बीच कल्याण पदाधिकारी को कल्याण छात्रावास में औचक छापामारी कर कार्रवाई करने एवं कंट्री मेड लिकर की छापेमारी कर कार्यवाई करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सीमावर्ती इलाकों में नियमित जांच करने एवं नगर एवं मुफस्सल थाना अंतर्गत क्षेत्र में लगी सीसीटीवी कैमरा से नशीली दवाओं का सेवन करने एवं इसे खरीदने वालों पर निगरानी रखते हुए उन पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अपर समाहर्ता समाहर्ता विनय मिश्र, सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन शाह, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता,कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, विशेष शाखा उपाधीक्षक, सार्जेंट मेजर, कार्यपालक पदाधिकारी सविता सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य उपस्थित थे।