साहेबगंज के एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में शहीद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

0
Img 20231022 Wa0008
Spread the love

साहिबगंज :- पुलिस संस्मरण दिवस 2023 पर पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित शहीद स्थल पर शनिवार की सुबह आठ बजे एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में शहीद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने दो मिनट के लिये अपने राइफल को झुकाया।वहीं एसपी,पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने अमर शहीद बेदी पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।वहीं बरहेट थाना में पदस्थापित सअनि चंद्राय सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।एसपी ने अपने पुलिस पदाधिकारी व जवान को संबोधित करते हुए कहा कि पिछ्ले एक सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के बीच देश में 188 व राज्य में दो पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद हुए है।पुलिस पदाधिकारी व जवानों को अपने कर्तव्य के दौरान चुस्त- दुरुस्त,सतर्कता व सुरक्षित रहने की जरूरत है।परिस्थितियों के अनुकूल काम करने की जरूरत है।शहीद पुलिसकर्मियों के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।वहीं नवनिर्मित शहीद स्थल का विधिवत उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed