रांची में पीएमशहर एवं गली मोहल्ले को साफ रखने के लिए हमें 1 घंटे का समय श्रमदान कर देना चाहिए संजय कुमार जायसवाल

0
Img 20231001 Wa0017
Spread the love

हमारे शहर एवं गली मोहल्ले को साफ रखने के लिए हमें 1 घंटे का समय श्रमदान कर देना चाहिए संजय कुमार जायसवाल
भाजपा प्रदेश का समिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया एवं स्वास्थ्य सैनिक दीदी एवं भाइयों को सम्मानित भी किया l
संजय कुमार जयसमंद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरे देश में आज विशेषता अभियान चलाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के पूर्व स्वच्छता अभियान चलाकर एवं स्वच्छता सैनिकों दीदी भाइयों को सम्मानित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया
अभियान गांधी जयंती के पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा सभी को 1 घंटे का श्रम दान करें स्वच्छता अभियान चलानी चाहिए स्वच्छता से स्वस्थ भारत स्वास्थ्य भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हो इस अभियान में एक घंटा चला कर स्वच्छता का नारा दे
एवं स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता सेवा अभियान अपने गली मोहल्ला पार्क झील बस्ती में स्वच्छता अभियान सफाई चलना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed